वकील-ने-जारी-किया-स्टेटमेंट-मेरे-क्लाइंट-सलमान-खान-का-क्वॉन-से-कोई-लेना-देना-नहीं,-मीडिया-उनके-बारे-में-ऐसी-खबरें-न-दिखाए

वकील ने जारी किया स्टेटमेंट- मेरे क्लाइंट सलमान खान का क्वॉन से कोई लेना-देना नहीं, मीडिया उनके बारे में ऐसी खबरें न दिखाए

रायबरेली से ब्यूरो चीफ,अर्जुन मिश्रा की रिपोर्ट

एनसीबी की पूछताछ और जांच के दौरान कई सारे ए-लिस्टर्स के नाम ड्रग्स कनेकशन में सामने आए हैं। इसी बीच जया साहा, जिस क्वॉन टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी की मैनेजर हैं उसका कनेक्शन सलमान खान से भी जुड़ने की बात सामने आई थी। अब सलमान के लॉयर ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस मामले में उनका पक्ष रखा है। जिसमें यह कहा गया है सलमान का क्वॉन से कोई लेना-देना नहीं है।

वकील ने मीडिया पर साधा निशाना

सलमान के वकील आनंद देसाई की ओर से जारी इस स्टेटमेंट में कहा गया है- कुछ मीडिया सेक्शन मेरे क्लाइंट और इंडिया के लीडिंग एक्टर सलमान खान को लेकर यह बताया जा रहा है कि उनका क्वॉन टैलेंट मैंनेजमेंट कंपनी में शेयर है। मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि उनकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, क्वॉन या इसके किसी समूह में कोई हिस्सेदारी नहीं है। साथ ही यह अनुरोध करते हैं कि मीडिया हमारे मुवक्किल के बारे में झूठी खबरें पब्लिश करने से परहेज करे।क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

सुशांत के केस से खुलते जा रहे हैं तार

बॉलीवुड के ड्रग्स का कनेक्शन लगातार सामने आता जा रहा है। सुशांत की मौत के बाद से लगातार सलमान सहित 8 बॉलीवुड सेलेब्स फैन्स के निशाने पर हैं। इन पर बिहार में केस भी दर्ज किया गया था। जब एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और जया साहा से पूछताछ की तो दोनों ने क्वॉन टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़े कई नाम लिए। सलमान का कनेक्शन भी इसी कंपनी से होना बताया जा रहा था, जिसके बाद उनकी ओर से यह लीगल स्टेटमेंट जारी किया गया।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में  हमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं प्रधान संपादक कुमार दीपक और मेरे सहयोगी अब 24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।

[whatsapp_share] Our YouTube